

कुरुक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुजराल):- कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिगंला के मार्गदर्शन में अपराध शाखा-1 के ईन्चार्ज इंसपेक्टर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप.नि शरणजीत सिह, स.उप.नि सन्दीप कुमार, मु.सि. प्रवेश कुमार, सिपाही सतबीर सिंह की टीम ने लूट की वारदातों को अंजाम देने के दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पत्रकारवार्ता करते हुए सीआईए 1 के प्रभारी निरीक्षक सुरिंदर सिंह ने बताया कि शाहबाद में ट्रक चालक राहुल लाल बागड़ी व परिचालक को तलवार व चाकू की नोंक पर नगदी, मोबाइल, कागज़ात लूटने व एटीएम से एक लाख रुपए निकलवाने के आरोप में कमलदीप वासी जनसुई थाना नगल जिला अम्बाला व दीपक वासी गावं गौरसिया थाना नगल जिला अम्बाला को गिरफ्तार किया गया और एक आरोपी लखविन्द्र वासी इस्माइलाबाद जिला कुरुक्षेत्र की गिरफ्तार बकाया है। इंसपेक्टर सुरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी कमलदीप के खिलाफ जिला अम्बाला में लूट व डकैती के 7 मामले दर्ज है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी एक मामला दर्ज है। इन आरोपियों ने शाहबाद में मोबाइल की भी वारदात को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry