Haryana
Trending
सिरसा में भाजपा की जीत की खुशी में मनाया जश्न।।
सिरसा में भाजपा की जीत की खुशी में मनाया जश्न

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा में भाजपा की जीत की खुशी में मनाया जश्न। वार्ड नंबर 17 से मोनिका सर्राफ की जीत हुई। मोनिका सर्राफ 790 वोटों के अंतराल से जीती। मोनिका सर्राफ की जीत के बाद शहर में विजय जुलूस निकाला गया। पटाखे जलाकर एक दूसरे को रंग लगाकर जीत का जश्न मनाया। पहली बार चुनावी मैदान में उत्तरी है मोनिका सर्राफ।। #newstodayhry @newstodayhry