Haryana
Trending

EVM स्ट्रांग रूम से बाहर निकल गई, रिकॉर्डिंग एजेंट और कॉलिंग अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर।।

EVM स्ट्रांग रूम से बाहर निकल गई, रिकॉर्डिंग एजेंट और कॉलिंग अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):-EVM स्ट्रांग रूम से बाहर निकल गई, रिकॉर्डिंग एजेंट और कॉलिंग अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सील को चेक किया EVM को बाहर निकाला जा रहा है। कुरुक्षेत्र नगर परिषद चुनाव की सुबह 8 बजे से होगी मतगणना शुरू सेक्टर 13 अग्रसेन स्कूल में होगी नगर परिषद चुनाव की मतगणना. 30 वार्ड के लिए 8 राउंड होंगे। नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से माफी ढांडा और कांग्रेस से सुनीता नेहरा के बीच ई वी एम में कैद हुए भाग्य का फैसला खुलेगा। कुरुक्षेत्र में स्थानीय निकाय चुनाव 3 साल 9 महीने लेट होने के बावजूद 2 मार्च को हुए थे 51.4% थानेसर की जनता ने मतदान किया था. नगर परिषद थानेसर आम चुनाव में 33113 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि 36242 पुरुषों ने भी वोट डाले। इस प्रकार नगर परिषद थानेसर के आम चुनाव में 69355 वोटों की गिनती का कार्य किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button