PUNJAB
Trending

एक बार फिर ममता हुई शर्मशार, कूड़े के ढेर से मिली नवजात बच्ची।।

एक बार फिर ममता हुई शर्मशार, कूड़े के ढेर से मिली नवजात बच्ची।।

जीरकपुर-(साहिल गर्ग):- शहर में आज एक बार फिर ममता को शर्मशार करने वाली घटना हुई है। ढकोली क्षेत्र में स्थित गुरु नानक नगर इलाके के शमशान घाट के पास एक खाली प्लाट में एक नवजात बच्ची मिली है। यह बच्ची साड़ी के एक कपड़े में लपेटी हुई थी। दोपहर को करीब 3:15 बजे पास में किरयाने की दुकान करने वाले नरेश फौजी ने उसे बच्ची को देखा इसके बाद उन्होंने कम्युनिटी सेहत के अंदर ढकोली में आशा वर्कर के तौर पर काम करने वाली रणजीत कौर को फोन किया। फोन के तुरंत बाद रणजीत कौर मौके पर पहुंच गई उसके साथ गुरु नानक नगर में रहने वाली अन्य महिलाएं रवनीत कौर ,अनुराधा वसीम ,नेहा त्यागी आदि भी पहुंच गई। उन्होंने बच्ची को कूड़े के देर से उठाया और कम्युनिटी सेहत के अंदर ढकोली में ले गई। इसके बाद उन्होंने एक अन्य महिला को बुलाकर बच्ची को दूध पिलाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। साथ साथ मौके पर पहुंची हुई महिलाओं ने ढकोली पुलिस को भी सूचित कर दिया जानकारी के अनुसार शाम के 4:30 बजे तक ढकोली के अस्पताल में इस मामले की जांच करने के लिए कोई भी पुलिस मुलाजिम नहीं पहुंचा। दूसरी ओर गुरु नानक नगर में इस क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोग अपने स्तर पर आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं के कहीं ना कहीं से उसे व्यक्ति या महिला का सुराग मिल जाए जिसने इस नवजात बच्ची को यहां पर फेंका है। हमारे पास इस मामले की सूचना पहुंच चुकी है और इस मामले के ड्यूटी अफसर बलजीत सिंह हैं जो के कुछ देर बाद मौके पर पहुंच जाएंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे हमने इस मामले संबंधी डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर को भी सूचित कर दिया है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button