ओढ़ा गौशाला में स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ का आयोजन।।
ओढ़ा गौशाला में स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ का आयोजन।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- बाबा संतोख दास गौशाला ओढ़ा में 13वें स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित महेन्द्र शर्मा ने मंत्रो उच्चारण के साथ मुख्य यजमान मुरारी लाल के हाथों विधिवत पूजा अर्चना कारवाई और हवन यज्ञ शुरू किया। गौशाला में उपस्थित सभी कमेटी सदस्यों और गांववासियों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। तत्पश्चात आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। गौशाला के प्रधान पलविंदर सिंह चहल ने बताया कि सन 2012 को आज के दिन ग्राम पंचायत व गांववासियों के सहयोग से इस गौशाला की स्थापना संत बाबा संतोख दास के नाम से की गई थी। इस समय गौशाला में करीब 700 गोबंश है जिनकी अच्छी प्रकार से संभाल हो रही हैं। इस अवसर पर उपप्रधान भुप सिंह मल्हान, महावीर गोदारा, भगवान सिंह कुंडर, मदन गोदारा, रमेश बाटू, सुरेन्द्र गोदारा, राजपाल मल्हान, रामप्रताप गोदारा, राम पंडित, सोनू पोटलिया, भीम सिंह मुंशी, सुखराज वर्मा, विक्रांत लेहगा सहित अनेक गोभक्त उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry