करनाल के एक कारपेंटर ने आत्महत्या कर ली। वही म्रतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।।
करनाल के एक कारपेंटर ने आत्महत्या कर ली। वही म्रतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।।


करनाल-(संगीत राणा):- करनाल के एक कारपेंटर ने आत्महत्या कर ली। वही म्रतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। कारपेंटर का नाम शमशेर था। शमशेर सराफाबाद माजरा का रहने वाला था। दरअसल उसकी दुकान के पास ही एक और दुकान थी, जिनके संपर्क में शमशेर था, शमशेर को लालच दिया गया कि उसको हर महीने 3 परसेंट का ब्याज मिलेगा और कुछ महीने के बाद उसके पैसे भी डबल कर दिए जाएंगे। शमशेर उनके झांसे में आ जाता है, और उन्हें करीब 10 लाख से ज्यादा रुपए दे देता है, शमशेर को कुछ महीने तो ब्याज मिलता है लेकिन उसके बाद नहीं, जिसके बाद वो परेशान हो जाता है, साथ ही साथ ये बात भी सामने आई है कि शमशेर एक बार इन्हीं लोगों के साथ हरिद्वार गया था और उसके बाद वहां पर इसका वीडियो बना लिया था और ब्लैकमेल किया जा रहा था , उसके बाद शमशेर ने अपनी दुकान के बेसमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव परिजनों को सौंप दिया है, देखना ये होगा कि इस मामले में आरोपियों को कह तक गिरफ्तार करती है।। #newstodayhry @newstodayhry