बदरपुर गोलीकांड आरोपियों से असला बरामद, यूपी में अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी।।
बदरपुर गोलीकांड आरोपियों से असला बरामद, यूपी में अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):– कुरुक्षेत्र के लाडवा के बदरपुर में घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों से हथियार बरामद किए हैं। 24 फरवरी की सुबह बदमाशों ने घर का दरवाजा खटखटाकर एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 7 मार्च को देशराज (सहारनपुर, यूपी), सचिन उर्फ सुमित (हिसार) और सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना (कुरुक्षेत्र) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, मोबाइल, दो देसी कट्टे, 9 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई।
यूपी में हथियार फैक्ट्री का खुलासा
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार शामली जिले के मुंडेट खादर गांव से खरीदे थे। पुलिस जब वहां पहुंची, तो एक खेत में अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी गई। मौके से 2 देसी कट्टे, 2 बंदूकें (12 बोर), 127 जिंदा कारतूस, गनपाउडर, हथियार बनाने के औजार, लोहे की रॉड, सांचे और अन्य सामान बरामद हुआ। फैक्ट्री चलाने वाला शराफत मौके से गिरफ्तार हुआ। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से बदरपुर फायरिंग केस में अहम खुलासा हुआ और एक बड़े अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।। #newstodayhry @newstodayhry