मोगा के लाल सिंह रोड पर दो मोटर साइकल सवारों ने की जिन कार चोरी।।
मोगा के लाल सिंह रोड पर दो मोटर साइकल सवारों ने की जिन कार चोरी

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा में चोरी ओर लूट पाट की घटनाएं धमने का नाम नहीं ले रही ताजा मामला आया है मोगा के लाल सिंह रोड का जहां पर घर के बाहर खड़ी जिन कार को दो मोटर साइकल सवारों ने चोरी कर लिया चोरी की घटना सी सी टी वी कैद हो गई है आप सी सी टी वी में देख रहे है कि घर के बाहर एक जिन कार खड़ी है ओर एक मोटर साइकल पर दो युवक आते है और एक मोटर साइकल सवार उतर कर कार के पास जाता है और कार का एक दरवाजा पहले ही खुला होता है उसको खोल कर कार को चला कर ले जाता है और दूसरा नौजवान अपने बाइक पर चला जाता है वही कार मालिक ने बताया कि कार का दरवाजा खुला रह गया था और यह हादसा हो गया वही मैने गाड़ी के कागज आदि पहले ही निकाल लिए थे मैने पुलिस को शिकायत कर दी हैवही डी एस पी रवींद्र सिंह ने बताया कि कार चोरी का मामला सामने आया है वही चोरी की घटना सी सी टी वी में कैद हो गई हम जांच कर रहे है ओर जल्दी ही कार चोरी करने वाले चोरों को पकड़ लिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry