PUNJAB
Trending
संगरूर युद्ध नशों के विरुद्ध के चलते आज संगरूर के धुरी मैं ए डी जी पी ( एन आर आई) मामले के परवीन शीना ने की रेड।।
संगरूर युद्ध नशों के विरुद्ध के चलते आज संगरूर के धुरी मैं ए डी जी पी ( एन आर आई) मामले के परवीन शीना ने की रेड।।


संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- युद्ध नशों के विरुद्ध के चलते आज संगरूर के धुरी मैं ए डी जी पी ( एन आर आई) मामले के परवीन शीना ने की रेड घरों को छोड़कर भागे घरों के मालिक, अगर अपने ऐप को नहीं बदला तो होगी सख्त करवाई,, शीना पंजाब द्वारा चलाई गई युद्ध नशों के विरुद्ध आज ए डी जी पी ( एन आर आई) मामले ओर पूरी संगरूर पुलिस की टीम ने धुरी की बाजीगर बस्ती मैं रेड डाली जिसको देखते हुए कही घर तो ऐसे थे जिनके मालिक घरों से गायब हो गए जिस को देखते हुए शीना साहेब ने कहा जो भी घर मैं थे के अगर उन्हें ने ये काम।नहीं छोड़ा तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाएगी और इस मौके पर पुलिस पार्टी ने सारे घरों की तलाशी भी लीै।। #newstodayhry @newstodayhry