हलके के गांव नानुआना में बुधवार को एमएचडी वलर्ड स्कूल के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ किया गया।।
हलके के गांव नानुआना में बुधवार को एमएचडी वलर्ड स्कूल के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ किया गया।


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- हलके के गांव नानुआना में बुधवार को एमएचडी वलर्ड स्कूल के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पहुंचे और रिबन काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। इससे पूर्व स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की ओर हवन यज्ञ में आहुति भी डाली। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एमएचडी वर्ल्ड स्कूल’ का उद्घाटन कर हृदय गर्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। यह विद्यालय मेरी दादी माता हरकी देवी को समर्पित है, जिनका सपना था कि ग्रामीण आँचल के बेटे-बेटियों को भी उच्चतम शिक्षा का अवसर मिले। शिक्षा ही समाज की असली ताकत है और यह प्रयास गाँव के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जल्द ही खारियां में एक कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए। ग्रामीण अंचल की लड़कियों को पढ़ने के लिए रानियां व सिरसा जाना पड़ता है। अगर गांव के अंदर ही कॉलेज की स्थापना हो जाए तो लड़कियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत से आग्रह किया कि कॉलेज के लिए जमीन मुहैया करवाए और फिर वह इस दिशा में आगे की कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर इनेलो जिला अध्यक्ष कश्मीर करीवाला, नगर पालिका रानियां के अध्यक्ष मनोज सचदेवा,जसबीर सिंह जस्सा, सुभाष नैन, रामकुमार नैन, धर्मवीर नैन, मनिंदर सिंह बराड़ कुलदीप काैर आनंद, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।। #newstodayhry @newstodayhry