केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल आज अंबाला कैंट में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास फूलों की होली मनाने पहुंचे।।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल आज अंबाला कैंट में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास फूलों की होली मनाने पहुंचे।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज अंबाला कैंट में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास फूलों की होली मनाने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने फूलों से होली मनाई व सभी को होली व प्रदेश निकाय चुनाव में मिली कामयाबी पर बधाई दी। अनिल विज ने मनोहर लाल के सामने अंबाला से चंडीगढ़ तक मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग रखी। वहीँ मनोहर लाल खट्टर ने कहा भाजपा बड़ा परिवार है घर मे रखे बर्तन भी खड़कते हैं लेकिन वे रहते घर मे ही रहते है। बीच मे विज ने टोकते हुए कहा जो बाहर चले जाते है वो मनोहर लाल खट्टर ने कहा अपने प्राय हो जाते हैं लेकिन वे दोबारा अपने भी हो सकते हैं।
निकाय चुनाव में मिली जीत की खुशी है।
विज ने इस दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान रंग बदलने वालों को नही बख्शा और मनोहर लाल खट्टर के सामने भी उसका जिक्र किया और कहा कुछ लोगों ने बाहरी शक्तियों के साथ मिलकर छावनी में रंग को बदरंग करने की कोशिश की थी लेकिन जनता ने मुझे सातवी बार विधायक बनाया। इस दौरान अनिल विज ने मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल की जमकर तारीफ की और कहा इन्होंने काम के लिए कभी न नही कही ये मान जाते थे या मुझे मना लेते थे। विज ने मनोहर लाल के समक्ष अंबाला से चंडीगढ़ के लिए मेट्रो ट्रेन की मांग भी रखी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान सभी को होली के साथ जीत की बधाई दी और कहा विपक्ष खत्म हो रहा है यह चिंता की बात है सत्ताधारी पार्टी पर नजर रखने के लिए कोई तो होना चाहिए। इस दौरान खट्टर ने कहा कांग्रेस को 2-4 भाजपा से ले लेने चाहिए। मनोहर लाल खट्टर ने बोलते हुए अनिल विज चलती नाराजगियों पर भी इशारा कर दिया और कहा भाजपा बड़ा परिवार है बर्तन भी खड़कते हैं लेकिन वे रहते घर मे ही रहते है। बीच मे विज ने टोकते हुए कहा जो बाहर चले जाते है वो मनोहर लाल खट्टर ने कहा अपने प्राय हो जाते हैं लेकिन वे दोबारा अपने भी हो सकते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry