PUNJAB
Trending

इंडो पाक बॉर्डर पर बी एस एफ ने शहीद परिवारों के साथ मनाई होली।।

इंडो पाक बॉर्डर पर बी एस एफ ने शहीद परिवारों के साथ मनाई होली।।

पठानकोट-(मुकेश कुमार):- इंडो पाक बॉर्डर पर बी एस एफ ने शहीद परिवारों के साथ मनाई होली।खुशी से सरहद पर नाचे फौजी जबान।शाहिद जबानों के परिवारों ने भी लगाए रंग और झूम के नाचे,स्कूली बच्चो ने भी जवानों के साथ बांटी होली की खुशियां। होली का त्यौहार रंगों का त्योहार है ये त्योंहार हर कोई अपने परिवार के साथ बड़ी खुशियो से मनाता है लेकिन अपने घरों से दूर हमारे सीमा प्रहरी इस त्योहार में अपनों से दूर रह कर भी इस होली का त्योहार अपने साथियों के साथ बड़ी धूम धाम से मनाते है ऐसा कुछ ही देखने को मिला पठानकोट के साथ लगते इंडो पाक बॉर्डर के  बामियाल सेक्टर की कमलजीत बीएसएफ की भारतीय पोस्ट पर जहां पर बी एस एफ के जबानों की ओर से होली मनाई गई जिस में देश की खातिर अपनी जान न्योछावर करने वाले जवानों के शहीद परिवार भी इंडो पाक सिमा पर पहुंचे जहां पर होली के रंगों का तिलक लगा कर देश भक्ति के गीत पर नाच कर होली की शुभकामनाएं सभी को दी ओर पूरा इलाका भारत माता की जय से गूँज उठा। देश की खातिर शाहिद हुए जवानों के परिवार जो भारत पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों के साथ होली मनाने  पहुंचे है उन्होंने कहा कि हमे गर्व है कि हम अपने देश के जबानों के साथ होली मना रहे है इस से जहां शाहिद परिबार को जहाँ आ करके ऐसा लगता है कि वो अपने शाहिद हुए बच्चो के साथ है वही इन जबानों को भी परिबार की कमी महसूस नही होती ओर उनका मनोबल भी बढ़ता है वही स्कूली बच्चो ने भी जवानों के साथ होली मना कर खुशी मनाई उन्होंने कहा कि इस तरह से उन्होंने कभी होली नही मनाई है हमे बहुत अच्छा लगा है यहां आ कर। रविंदर विक्की-महासचिव शाहिद परिवार सुरक्षा परिषद। वही इस मौके पर 109 बटालियन के कमांडेंट ने भी पूरे देश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि आज शाहिद हुए जवानों के परिवार पहुंचे है जिनसे उन्होंने होली मनाई है जो बहुत अच्छा लगा है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button