PUNJAB
Trending

मेडिकल स्टोर से नशे के लिए प्रयोग होने वाली 84 गोलियां बरामद की तीन लोगों को किया गिरफ्तार।।

मेडिकल स्टोर से नशे के लिए प्रयोग होने वाली 84 गोलियां बरामद की तीन लोगों को किया गिरफ्तार

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा पुलिस ने कोटिसेखान के एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर की छापे मारी मेडिकल स्टोर से नशे के लिए प्रयोग होने वाली (Buprenorphine & Naloxone (2 mg/0.4 ) की 84 गोलियां की बरामद तीन लोगों को किया गिरफ्तार मेडिकल स्टोर को किया सील पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें यह बताया जा रहा था कि कोटिसेखान का मेडिकल स्टोर नशे की दवाइयां बेच रहा है वही इस वीडियो को देखते हुए पंजाब के डी जी पी के ओर एस एस पी मोगा अजय गांधी के दिशा निर्देशों पर आज धर्मकोट के डी एस पी ओर मोगा जिला के ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने उक्त मेडिकल स्टोर पर छापे मारी कि जहां से टीम को 84 टैबलेट (Buprenorphine & Naloxone जो कि नशे के लिए प्रयोग होती थी बरामद की वही पुलिस से मेडिकल स्टोर के मालिक ओर दो अन्य लोग जिनमें एक महिला भी शामिल है को गिरफ्तार किया है ओर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button