Haryana
Trending

गुडगाँव गाँव में 50 लोगों ने किया सगे भाइयों पर हमला।।

गुडगाँव गाँव में 50 लोगों ने किया सगे भाइयों पर हमला

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- शुक्रवार शाम को करीब 50 लोगों ने दो भाइयों पर हमला कर दिया। पूरी वारदात को अंजाम पुलिस मौजूदगी में दिया गई। घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस की माने तो कुछ लोगों को काबू कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कुछ लोग एक युवक पर अचानक बात करते हुए हमला कर देने हैं। पहले युवक को नीचे गिरा दिया जाता है और फिर उसे बेरहमी से पीटा जाता है। बीच बचाव में आने वाले को भी यह लोग पीटते नजर आ रहे हैं। घायल विकास कांगड़ा की माने तो पूरा मामला मसानी माता मंदिर के पास बनी धर्मशाला और पार्किंग के ठेके को लेकर हुआ है। आरोपी पक्ष ने समाज के साथ धोखा करते हुए लाखों रुपए का गबन किया था। इस गबन को उजागर कर देने के बाद आरोपी ने उन्हें धमकी दी थी। इसी रंजिश के चलते उन पर हमला हुआ है। पुलिस के मुताबिक यहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था। युवकों द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर भेज दिया। फिलहाल पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक, मामले में कुछ लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है। कुछ लोग काबू भी कर लिए गए हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button