PUNJAB
Trending
मामला जीरकपुर की बादल कॉलोनी की रहने वाली मिताली हत्याकांड से जुड़ा है।।
मामला जीरकपुर की बादल कॉलोनी की रहने वाली मिताली हत्याकांड से जुड़ा है।

जीरकपुर-(साहिल गर्ग):- मामला जीरकपुर की बादल कॉलोनी की रहने वाली मिताली हत्याकांड से जुड़ा है। मामले संबंधित जानकारी मिली है कि चार दोषियों को पकड़ लिया है और उन्हें जीरकपुर लाया जा रहा है। जिसकी किडनैप कर हत्या कर दी गई थी । आज मिताली के परिवार द्वारा रिश्तेदार और शहर वासियों के बीच नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई एवं संस्कार किया गया इस मौके पर पारिवारिक सदस्यों ने रोष जाहिर करते हुए दोषियों को फांसी की मांग की एवं विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने परिवार के साथ दुख साँझा किया और दोषियों को बनती सख्त कार्रवाई दिलवाने का भरोसा दिलवाया इस मोके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने क्या कहा आप भी सुने।। #newstodayhry @newstodayhry