

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- गुरु रविदास संस्था एवं बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा समस्त गाँव वासियों के सहयोग से शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित संत्सग में भाई बख्तावर सिंह द्वारा गुरु रविदास जी की बाणी का गुणगान कर संगतों को निहाल किया। उसके बाद रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से सरकारी अस्पताल सिरसा की टीम में शामिल औम प्रकाश, सरिता रानी सुभाष, रिंकू आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजकीय विद्यालय के प्राचार्य कंवलजीत सिंह द्वारा अपने स्कूल स्टाफ़ के साथ स्वयं रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं द्वारा स्वेच्छा से 40 युनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान हरमंदिर सिंह, हरनेक सिंह, गुरविंद्र सिह, भगवंत सिंह, गुरप्रीत सर, गुरमेल सिंह, संधूरा सिंह, बलवीर सिंह, मंगत मराड़, बलदेव सिंह, नछतर सिंह, जोधा सिंह, तेजा सिंह फौजी , जस सिंह, जग्गा सिंह, नवदीप सिंह, जगपाल सिंह, सुखपाल सिंह, सरपंच विरेंद्र सिंह भीवां , कर्म चंद , जसबीर सिंह, मक्खन मराड़, नत्था सिंह, तरसेम सिंह, नाजम सिंह , बिट्टू स्टूडियो, तथा ओवरडोज स्ट्डी प्लेनर सांगवान चौंक सिरसा से गुरविंद्र सिह संघेड़ा की टीम विजय नरुलाआदि का भी सराहनीय योगदान रहा। आए हुए गणमान्य लोगों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry