Haryana
Trending

विधायक गोकुल सेतिया की बदजुबानी।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- नवनिर्वाचित नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप वाल्मीकि को कहा, बसंती, भाजपा नेताओं को कहा, कुत्ता, चेयरमैन शांति स्वरूप वाल्मीकि ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस विधायक गोकुल पर लगाया वाल्मीकि समाज और भाजपा नेताओं को अपमानित करने का आरोप दलित समाज के प्रति ओछी मानसिकता रखता है विधायक गोकुल अपमानजनक भाषा को लेकर दलित समाज में आक्रोश मानहानि और एस सी/एस टी एक्ट के तहत करवाएंगे शिकायत दर्ज-शांति स्वरूप पहले भी नगर परिषद के दलित कर्मचारी को गोकुल सेतिया ने किया था अपमानित और प्रताड़ित एस सी/एस टी एक्ट के तहत हुआ था मुकदमा दर्ज गोकुल की सदस्यता हो रद्द पार्टी के शीर्ष नेताओं को कुत्ता कहना गोकुल की ओछी मानसिकता विधायक गोकुल पर लगाया नशाखोरी का आरोप जनता जनार्दन के फैसले से बौखला गया है कांग्रेसी विधायक सेतिया परिवार ने सिरसा नगर परिषद में किए पहले कई घोटाले जनता ने तीन महीने में ही गोकुल को नकारा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button