PUNJAB
Trending
विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी ने गलियों का काम करवाया शुरू।।
विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी ने गलियों का काम करवाया शुरू

फतेहगढ़-(राकेश कुमार):- फतेहगढ़ हल्का बस्सी पठाना से आम आदमी पार्टी के विधायक रूपेंद्र सिंह हैप्पी की तरफ से बस्सी पठाना के वार्ड नंबर 12 में बनने वाली गलियों का उद्घाटन एक छोटे से बच्चे से करवाया इस मौके विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी को बच्चे ने कहा कि उसको अब साइकिल चलाने की आसानी हो जाएगी विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी ने कहा कि आने वाले समय के बीच शहर के बीच जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उसको जल्द से ही जल्द पूरा किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry