Haryana
Trending

सिरसा एनसीबी ने टाइगर स्निफर डॉग को साथ लेकर होटलो में की छापामारी।।

सिरसा एनसीबी ने टाइगर स्निफर डॉग को साथ लेकर होटलो में की छापामारी।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के सपने को साकार करने में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए एचएसएनसीबी हरियाणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे है। हरियाणा एनसीबी के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशों में सिरसा यूनिट की पुलिस टीम ने डबवाली रोड़ और बरनाला रोड़ पर एनसीबी के टाईगर डॉग को साथ लेकर होटलो व ढाबों पर चेकिंग की। इस तलाशी अभियान में शक के दायरे में आने वाले ढाबों की बारीकी से तलाशी ली गई है । जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी के डीएसपी जोगिंदर सिंह और यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की उच्च अधिकारियों के आदेश पर किसी को बिना बताए यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान में स्निफर डॉग स्क्वायड की टीम को भी साथ लिया गया, जिसमें डॉग हैंडलर मन्दरूप ने बारीकी से चेक किया।


स्निफर डॉग की क्या है अहमीयत
इनकी अदम्य लगन, तीव्र सूंघने की क्षमता और अपने हैंडलर के प्रति अटूट वफादारी इन्हे ख़ास बनाती है। हरियाणा पुलिस इन सभी डॉग के अधिग्रहण, प्रशिक्षण और तैनाती करती है। इसके अलावा प्रदेश पुलिस सुनिश्चित करती है कि स्निफर डॉग हरियाणा के नागरिकों की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्निफर डॉग की निरंतर सफलता, हरियाणा पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो कि प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है।


पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि नशीले पदार्थ एवं नशा माफियाओं की चैन को तोड़ने के लिए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट द्वारा यह चेकिंग की गई है। इस अभियान में पुलिस बल के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है व उनकी तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही इस अभियान के दौरान आसपास के इलाकों की भी अलग से तलाशी ली गई थी। 90508-91508 पर दें आमजन नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि नशे के नेक्सस को तोड़ने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। नशे के व्यापार मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पुलिस प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button