सदर थाना पुलिस ने बंदूक की नोक पर राहगीर से कार व अन्य सामान लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।।
सदर थाना पुलिस ने बंदूक की नोक पर राहगीर से कार व अन्य सामान लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया

अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- अमृतसर में एक बार फिर लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ गईं। जिस पर पुलिस भी सख्त कार्रवाई करती नजर आ रही है और पुलिस नाका पुरुषों पर सख्ती दिखाते हुए लूटपाट करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही एक मामला अमृतसर के सदर थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया, जहां पुलिस ने बंदूक की नोक पर राहगीर से स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए एडीसीपी नवजोत सिंह ने बताया कि 12 व 13 मार्च की मध्य रात्रि को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मजीठा रोड बाईपास, फ्लाईओवर, अमृतसर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया तथा गुरिंदर सिंह से स्विफ्ट कार, एक मोबाइल फोन ब्रांड आई-फोन, एक सोने की चेन व 25 हजार रुपये लूट लिए। 10,000/-. जिस पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया और फिर सदर थाने की पुलिस पार्टी ने मामले की हर एंगल से जांच की और मामले में अभिषेक उर्फ अभि, गुरकीरत सिंह उर्फ कीरत, हिमांशु, रोहित को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी की गई स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन ब्रांड आईफोन बरामद किया गया है। एडीसीपी सिटी नवजोत सिंह ने बताया कि इन चारों व्यक्तियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा गहन पूछताछ के बाद वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया हथियार व अन्य चोरी हुआ सामान बरामद किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry