Haryana
Trending
संगरूर में चुनाव हुए दो महीने से ज्यादा हो गए लेकिन नगर परिषद जिला संगरूर का अध्यक्ष नहीं बन सका।।
संगरूर में चुनाव हुए दो महीने से ज्यादा हो गए लेकिन नगर परिषद जिला संगरूर का अध्यक्ष नहीं बन सका


संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- संगरूर में नगर परिषद चुनाव हुए दो महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई भी नगर परिषद जिला संगरूर का अध्यक्ष नहीं बन सका है, जिसे आम आदमी पार्टी अपनी राजधानी कहती है, जिले की नगर परिषद के चुनावों में नगर परिषद के बहुत कम पार्षद जीते हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल की है. आज वे अपना सर्टिफिकेट और स्टांप वापस करने डीसी ऑफिस आये थे. उनका कहना है कि नगर परिषद में हमारी बात कोई नहीं सुनता इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं और मेरे पड़ोस के कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया है।। #newstodayhry @newstodayhry