PUNJAB
Trending
होला मोहल्ला के पवित्र पर्व आज युवाओं का जथा श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुआ।।
होला मोहल्ला के पवित्र पर्व आज युवाओं का जथा श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुआ।।


पठानकोट-(मुकेश कुमार):- होली का त्योहार आज पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही लोग गुरुधामों के दर्शन के लिए जा रहे हैं, वहीं आज श्री आनंदपुर साहिब होला महल्ला के लिए पठानकोट से युवाओं का एक जत्था रवाना हुआ, जिनके बीच आज काफी उत्साह देखने को मिला। इस बारे में बात करते हुए युवाओं ने कहा कि होले मोहल्ला की महत्ता को देखते हुए आज जत्था पठानकोट से श्री आनंदपुर साहिब जा रहा है, उन्होंने लोगों से होली के इस त्योहार को प्यार से मनाने की भी अपील की है।। #newstodayhry @newstodayhry