झोरड़रोही में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट।।
झोरड़रोही में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- क्षेत्र के गांव झोरड़रोही स्थित गुरू रविदास सभा एवं बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से समूह नगरनिवासियों के सहयोग से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं जयंती पर 15 व 16 मार्च दिन शनिवार, रविवार को जोड़ मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें आसपास गांवों में से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर जोड़ मेले की रौनक बढ़ाएंगे। इस दौरान पहले दिन यहां मंदिर में सुबह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा वहीं खेल स्टेडियम में 15 वें दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ भी किया जाएगा। जिसमें हरियाणा, पंजाब की अनेक टीमें भाग लेंगी। इस सबंध में जानकारी देते हुए प्रधान हरमंदर सिंह मराड़ , उप प्रधान सुखपाल सिंह , सचिव हरनेक सिंह, सुखपाल सिंह, तेजा सिंह फौजी सहित प्रबंधकों ने बताया कि ओपन कबड्डी में विजेता टीमों को ट्राफी सहित प्रथम इनाम 31000 रु और द्वितीय इनाम 21000 रु देकर सम्मानित किया जाएगा। वही बेस्टों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह 45 , 56, 65 किग्रा भार वर्ग में भी विजेता टीमों को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 16 मार्च ,दोपहर को लड़कियों की कबड्डी का शो मैच करवाया जाएगा।गुरु रविदास मंदिर में आयोजित जोड़ मेले और कबड्डी टुर्नामेंट को सफल बनाने के लिए प्रबंधक तैयारी में जुटे हुए है।। #newstodayhry @newstodayhry