PUNJAB
Trending
बठिंडा के गांव संदोहा के रहने वाले तेजिंदर सिंह ने पत्नी और ससुराल से दुखी नौजवान द्वारा लाइव वीडियो डालकर की थी खुदकुशी।।
बठिंडा के गांव संदोहा के रहने वाले तेजिंदर सिंह ने पत्नी और ससुराल से दुखी नौजवान द्वारा लाइव वीडियो डालकर की थी खुदकुशी।।

बठिंडा/संदोहा-(हरमिंदर सिंह):- पत्नी और ससुराल से दुखी इंग्लैंड में खुदकुशी करने वाले नौजवान की करीब 2 महीनो के बाद गांव पहुंची लाश बठिंडा के गांव संदोहा के रहने वाले तेजिंदर सिंह ने पत्नी और ससुराल से दुखी नौजवान द्वारा लाइव वीडियो डालकर की थी खुदकुशी परिवारिक मेंबरों द्वारा बीते दिन दी गई शिकायत के बाद दर्ज किया था पुलिस ने मामला मृतक तेजिंदर सिंह के परिवारिक मेंबरों ने दोषियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार न करने का किया ऐलान गांव में शोक की लहर।। #newstodayhyr @newstodayhry