बेरोजगार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन पंजाब के मेंबरों ने अपनी नोकरी की मांगों को लेकर सेहत मंत्री बलबीर के घर के बाहर किया रोष प्रदर्शन।।
बेरोजगार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन पंजाब के मेंबरों ने अपनी नोकरी की मांगों को लेकर सेहत मंत्री बलबीर के घर के बाहर किया रोष प्रदर्शन।।


पटिआला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- बेरोजगार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन पँजाब के मेंबरों ने अपनी नोकरी की मांगों को लेकर सेहत मंत्री बलबीर के घर के बाहर किया रोष प्रदर्शन बता दे के पुलिस दुआरा इनको घर तक ना पहुचने के लिए रास्ते मे बेरिगेट लगाए हुए थे लेकिन इन बेरोजगारों ने बेरिगेट की सुरक्षा को तोड़कर आगे चले गए और घर के बाहर पहुंचकर किया रोष प्रदर्शन इस मौके उन्होंने कहा जे सरकार ने जरूर 270 कर करीब पोस्टे निकाली है, लेकिन हमारे साथी ओवरएज हो चुके है सरकार से हम मांग करते है के पेपरों में हमारे ओवरएज साथियो को पेपर देने का मौका दिया जाए,उन्होंने कहा के मेरिट के आधार पर सरकार नोकरी देगी वह हमय पता है, लेकिन पेपर देने की अनुमति देनी चहिये हम इसकी भी मांग करते है
हम पिछले कई सालों से धरना प्रदर्शन करते आ रहे है हमारी एक नही सुनी जा रही।। #newstodayhry @newstodayhry