Haryana

रोड़ी में हुई श्री रविदास प्रबंधक कमेटी की सालाना मीटिंग।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव रोड़ी में क्री गुरु रविदास प्रबन्धक कमेटी की सलाना मीटिंग गुरचरण सिंह प्रधान की अध्यक्षता में श्री रविदास मंदिर रोडी में की गई। जिसमें पिछले एक वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया। जिसके बाद श्री रविदास प्रबंधक कमेटी की नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से दर्शन सिंह प्रधान बने , उपप्रधान गुरमेल सिंह, सेकेट्री केवल सिंह, कैशियर गुरबचन सिंह, कमेटी मैंबर जंटा सिंह, नवदीप सिंह, नवजोत सिंह, हरमेश सिंह, जसविन्द्र सिंह, जगदेव सिंह, जोगिन्द्र सिंह बनाए गए। कमेटी की अध्यक्षता चरणजीत सिंह पूर्व सांसद ने की, कमेटी मैबरों का धन्यावाद किया व पिछली कमेटी की तरफ से किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। नई कमेटी ने अपना कार्यभार संभाल लिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button