हाजीपुर में 15 सालों से टूटी सड़क के कारण दुकानदार परेशान।।
हाजीपुर में 15 सालों से टूटी सड़क के कारण दुकानदार परेशान।।


हाजीपुर/मुंकेरया-(जाॅनी गेरा):- होशियारपुर मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर में बूढ़ाबढ़ चौंक से लेकर गांव सरियाना को जाने वाली लिंक सड़क की हालत खस्ता होने के कारण दुकानदार और राहगीर परेशान है। जानकारी अनुसार पिछले 15 सालों से यह सड़क नहीं बनी। गौर करने वाली बात यह है कि इस सड़क पर हाजीपुर का पुलिस स्टेशन , बीडीपीओ दफ्तर,सरकारी हस्पताल और सरकारी स्कूल सभी प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर मौजूद है पर फिर में इस सड़क पर प्रशासन का कभी ध्यान नहीं गया। जानकारी देते हुए दुकानदार विशाल ने बताया कि टूटी सड़क के कारण पत्थर उछलते हैं जिस वजह से 4 बार मेरी दुकान का शीशा टूटा है। लाखों का नुकसान हो चुका है। इसके अतिरिक कई और दुकानों का शीशा आए दिन टूटता रहता है। सड़क से हर समय धूल के कारण दुकानों में बैठकर व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। ग्राहक समान पर जमा धूल देखकर समान नहीं खरीदते। जब बारिश पड़ती है तो यहां के हालात नर्क के समान हो जाते है। अन्य दुकानदार ने बताया कि कस्बा हाजीपुर के सभी सरकारी दफ्तर इसी सड़क पर हैं । रोजाना सभी अधिकारी इसी सड़क से गुजरकर अपने दफ्तर पहुंचते है पर सड़क बनाने की और किसी का ध्यान नहीं है। सभी स्थानीय दुकानदार और लोगों ने पीडब्ल्यूडी प्रशासन से मांग करते हुए चेतावनी दी के जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए वरना सभी दुकानदार रोष प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।। #newstodayhry @newstodayhry