गुरूग्राम जिला से गुरूग्राम और पटोदी से होंगे दो जिला अध्यक्ष।।
गुरूग्राम जिला से गुरूग्राम और पटोदी से होंगे दो जिला अध्यक्ष।।


गुरूग्राम-(पायल शर्मा):- भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश बीजेपी संगठन को मजबूत बनाने की कबायद शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश बीजेपी संगठन ने हरियाणा के 27 जिला अध्यक्षो के नाम की घोषणा की। गुरुग्राम से सर्वप्रिय त्यागी उर्फ पिंटू को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पटौदी से अजित यादव को जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है। गौरतलब है कि हरियाणा में 22 जिले है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 27 जिला अध्यक्षो की नियुक्ति की है। मॉन जा रहा है कि आने वाले दिनों में हरियाणा सरकार 5 नए जिलों के नाम भी घोषित करेगी। भाजपा के गुरुग्राम से पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव ने गुरुकमल में सर्वप्रिय त्यागी और अजित यादव के नाम की घोषणा की । इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दे कि भाजपा के जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में गुरुग्रा में 30 दावेदारों ने अपने नामांकन दर्ज कराए थे। इसी तरह गुरुग्राम महानगर से 29 दावेदारों ने नामंकन किया था। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अजित यादव ने कहा कि वह संगठन से जुड़े व्यक्ति है और संगठन को मजबूत करने के लिए वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। वही गुरुग्राम से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव ने जिला अध्यक्षो को बधाई देते हुए कहा कि संगठन ने जो फैसला लिया है नव नियुक्त अध्यक्ष उस पर खरा उतरेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry