मोगा की सामाजिक साथ अनमोल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 10 परिवारों की कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाई।।
मोगा की सामाजिक साथ अनमोल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 10 परिवारों की कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाई।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- हर साल की तरह इस साल भी मोगा की सामाजिक संस्था अनमोल वेलफेयर की ओर से अपने ओर शहर वासियों के सहयोग से दसवंद निकाल कर 100जरूरत मंद परिवारों की कन्याओं की सामूहिक शादियों का आयोजन किया गया इस मौके एक मुस्लिम परिवार की बेटी का भी कन्या दान किया गया इस मौके शहर वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही लड़कियों को दहेज में हर तरह का घरेलू जरूरत का सामान भी दिया गया वही शादियां करवाने आए जोड़ो ने कहा कि यह संस्था का बहुत ही बड़ा काम है जहां पर जरूरत मंद परिवारों की मदद होती है ओर भी ऐसे लोगों को आगे आना चाहिए ओर जरूरत मंद परिवारों मदद करनी चाहिए हमे बहुत खुशी है आज सामाजिक वेलफेयर सोसाइटी ने हमारा साथ दिया हम इनका धन्यवाद करते है वही संस्था मेंबरों ओर समाज सेवियों ने बताया कि यह संस्था की ओर से 18 वा कन्यादान समागम है ओर अभी तक 166 कन्याओं की शादियां करवाई जा चुकी है ओर सब को यथा शक्ति अनुसार दहेज भी दिया जाता है।। #newstodayhry @newstodayhry