Haryana
Trending

फरीदाबाद में बीते कल बड़खल इलाके में की गई 15 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गया गिरफ्तार।।

फरीदाबाद में बीते कल बड़खल इलाके में की गई 15 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गया गिरफ्तार।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- हरियाणा के जिले फरीदाबाद के बड़खल गांव के जंगल में बीते कल मिले एक 15 वर्षीय किशोर के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है । एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि बीते कल बड़खल गांव के जंगल में 15 वर्षीय किशोर फैजान का शव मिला था जिस पर धार-धार हथियार से वार किया गया था और उसके चेहरे को पत्थरों से कुचला गया था जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया था और इस पर डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम कार्रवाई कर रही थी। डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने फैजान की हत्या करने वाले उसी के पड़ोसी किरायेदार मोहम्मद फारूक को गिरफ्तार किया है । एसीपी क्राइम अमन यादव के मुताबिक मृतक फैजान का आरोपी से अपनी बहन को लेकर झगड़ा हुआ था आरोपी उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था इसी को लेकर फैजान और आरोपी का झगड़ा हुआ था इसी रंजिश के चलते आरोपी जुम्मे के दिन फैजान को अपने साथ बड़खल के जंगल की ओर ले गया जहां पर उसने उसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और उसके चेहरे को कोई पहचान ना ले इसी की नीयत से पत्थर से कुचल दिया आरोपी बड़खल में ही किराए पर रहता था जो की एक वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करता है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है । फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हत्या में प्रयोग हथियार को बरामद किया जा सके।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button