खजूरी में लगाया गया नेत्र जांच शिविर-3 सौ लोगों की आंखों की हुई जांच।।
खजूरी में लगाया गया नेत्र जांच शिविर-3 सौ लोगों की आंखों की हुई जांच।।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- खजूरी गांव के वृद्ध आश्रम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री श्याम सिंह के पुत्र नेपाल राणा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद वाइस चेयरमैन अग्नि विजय सिंह चौहान, विनोद राणा थंबाद व ब्लॉक समिति अध्यक्ष ओमवीर सिंह उपस्थित हुए। मानवता जनशक्ति फाउंडेशन संस्था के संस्थापक हरदीप राणा ने बताया विक्रम संवत हिंदू नव वर्ष क्षत्रिय सम्राट विक्रमादित्य परमार जी के द्वारा निर्मित विक्रम संवत हिंदू नव वर्ष के तहत शिविर लगाया गया शिविर लगते ही आंखे चेक करने वालों की लाइनें लग गई और भारी संख्या में आंखों जांच करवाने भीड़ लग गई। लगाए गए शिविर के तहत सभी की आंखों की जांच निशुल्क की गई और जरूरतमंद लोगों को चश्मे वितरित किए गए। नेत्र जांच शिविर में लगभग तीन सौ लोगों की आंखें चेक की गई। यमुनानगर से आए डॉक्टर अजय राणा ने लोगों की आंखों की जांच की। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राणा, जिला अध्यक्ष चंद्रपाल राणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरू डिमरी खजूरी, सरपंच आज्ञाराम, संदीप राणा ,परमजीत राणा, विवेक चौहान ,लोकेंद्र राणा, राजेंद्र शर्मा, कृष्ण राणा आदि उपस्थित हुए।। #newstodayhry @newstodayhry