
मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा पुलिस ओर बदमाश अमन के बीच उस समय एनकाउंटर हो गया जब पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस आरोपी अमन ने अपने साथी नरेंद्र सिंह के साथ 12 फरवरी को मोगा के जिले के गांव डाला में एक एन आर आई ब्लोर सिंह के घर के बाहर फायरिंग की थी ओर वह इस समय जिले गांव रामूवाला हरचोके में है ओर किसी ओर घटना देने की फिराक में है पुलिस पार्टी आज सुबह उसको गिरफ्तार करने गई तो वह एक खेत की मोटर के पास खड़ा था ओर पुलिस पार्टी ने जब उसकी तलाशी लेने ओर जांच करने के अपनी गाड़ी रोकी तो उसने पुलिस पार्टी पर अपने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी वहीं पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव के लिए उस पर फायरिंग की ओर एक फायर उसकी टांग पर लगा जिससे वह जख्मी हो गया वही पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया है जिसे इलाज के लिए सरकारी हस्पताल दाखिल करवाया है। आप को बता दे कि आरोपी अमन ओर नरेंद्र सिंह दोनों ही जिला फाजिल्का के गांव टिवाना के रहने वाले है ओर विदेश में बैठे किसी बदमाश के लिए काम करते है ओर उसके ही लिए इन दोनों ने 12 फरवरी को इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया है ओर अगली जांच शुरू कर दी है।। #newstodayhry @newstodayhry