एच.डी.एफ.सी. रानियां में आज किसानों ने हंगामा कर दिया।।
एच.डी.एफ.सी. रानियां में आज किसानों ने हंगामा कर दिया।।


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- एच.डी.एफ.सी. रानियां में आज किसानों ने हंगामा कर दिया और कहा कि किसान के घर की नहीं होने देंगे कुर्की। इसके साथ ही गुस्साए किसानों ने बैंक के आगे धरना लगाने की चेतावनी दी है। किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश ममेरा व भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि पवन पुत्र काशीराम वासी बचेर ने साल 2014 में बैक से पवन ने लगभग 11 लाख का रतिवाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से लोन लिया था। साल 2021 तक लगभग 11000 हजार रूपये महिने की क़िस्त के हिसाब से भरता रहा। लेकिन उसके बाद नहीं भरा। अब 15 दिन पहले घर पर मकान कुर्की का नोटिस चिपका कर गए। थे । उन्होंने कहा कि अब बैंक पवन के 21 लाख रुपये बकाया राशि बता रहे हैं। हालांकि पवन ने करीब 7 लाख रूपए भर दिए हैं। किसान नेताओं ने कहा कि किसान यूनियन पवन के घर की कुर्की नहीं होने देगी। इसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । अगर बैंक को सेटलमेंट करनी है तो ठीक ढंग से करें नहीं तो किसान यूनियन रानिया में बैंक के आगे धरना लगाने का काम करेगी। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने किसान नेताओं से कहा कि आपकी जो भी शिकायत है, वह लिख कर दो। संबंधित अधिकारियों भेज दी जाएगी फोटो।। #newstodayhry @newstodayhry