Haryana
Trending
जिला सिरसा के 18 हजार किसानों को 78 करोड़ 19 लाख का मिला क्लेम।।
जिला सिरसा के 18 हजार किसानों को 78 करोड़ 19 लाख का मिला क्लेम।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- जिला सिरसा के 18 हजार किसानों को 78 करोड़ 19 लाख का मिला क्लेम। वर्ष 2024 में खराब हुई फसलों का मिला क्लेम। कृषि विभाग ने बीमा क्लेम जारी किया। सिरसा जिला के 82 हजार किसानों ने ख़राब हुई फसलों का करवाया था बीमा। जिला सिरसा के 15 गांवों में ख़राब हुई फसलों की कृषि विभाग ने लगाई क्यूरी ( संदेह )। क्यूरी को हटाने के लिए जल्द ही कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की जाएगी। 2024 में नरमा , कपास धान , सरसों , बाजरा की ख़राब हुई फसलों के मुआवजे के लिए सिरसा के किसानों ने किया था आवेदन। कृषि विभाग ने नरमा कपास की ख़राब हुई फसल का बीमा क्लेम जारी किया। धान , सरसों , बाजरा की ख़राब हुई फसल का बीमा क्लेम जल्द जारी करने का दिया आश्वासन।। #newstodayhry @newstodayhry