PUNJAB
Trending

धुरी की उकाब फेडरेशन की तरफ से नाथू राम को लहरागागा का अध्यक्ष नियुक्त किया।।

धुरी की उकाब फेडरेशन की तरफ से नाथू राम को लहरागागा का अध्यक्ष नियुक्त किया

धुरी-(वासु गर्ग):- श्री प्रदीप वर्मा संस्थापक उकाब फेडरेशन और श्रीमती राजवीर कौर वर्मा सह-संस्थापक उकाब फेडरेशन, श्री विकास वर्मा पंजाब अध्यक्ष उकाब फेडरेशन की ओर से श्री नाथू राम को श्री विकास वर्मा के नेतृत्व में उकाब फेडरेशन की ओर से लहरागागा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आज उकाब फेडरेशन के संस्थापक श्री प्रदीप वर्मा और सह संस्थापक श्रीमती राजवीर कौर वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह फेडरेशन एक राष्ट्रीय स्तर का फेडरेशन है जो भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा अनुमोदित है। इस फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण है जिसके तहत आने वाले समय में यह फेडरेशन पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर, पर्यावरण संरक्षण, पशु और पक्षी संरक्षण, जरूरतमंद छात्रों के लिए शिक्षा सहायता, युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के प्रयास, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए समर्थन और भ्रूण हत्या, व्यभिचार, घरेलू हिंसा आदि जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना और जागरूकता फैलाना जैसे अपने मुख्य कार्यों को करने के लिए उत्सुकता से तैयार हैं। इसी अवसर पर श्री प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फेडरेशन से देश के आम नागरिकों के साथ-साथ हर स्तर के प्रसिद्ध सर्जन (डॉक्टर), पत्रकार, प्रसिद्ध वकील, प्रोफेसर, सेवानिवृत्त अधिकारी, खिलाड़ी, फिल्म कलाकार, शिक्षक, व्यवसायी शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर श्री प्रदीप वर्मा एवं श्रीमती राजवीर कौर वर्मा ने अधिक से अधिक उकाब फेडरेशन से जुड़ने की अपील की।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button