Haryana
Trending

नशे के कारण बेहोशी की हालत में नौजवान मिला और चिटा का नशा और इंजेक्शन भी बरामद हुए।।

नशे के कारण बेहोशी की हालत में नौजवान मिला और चिटा का नशा और इंजेक्शन भी बरामद हुए।

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- सहारा जन सेवा मेंबर संदीप सिंह गिल के बताने के मुताबिक नौजवान की पहचान लाडी सिंह आयु 19 साल के तौर पर हुई। पुलिस की मौजूदगी में नौजवान समाजसेवी संस्था सहारा सेवा मेंबर के द्वारा बेहोशी की हालत में नौजवान को पहुंचाया गया हॉस्पिटल बेशक पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है परंतु नशे का कहर लगातार बरकरार है। ताजा मामला बठिंडा के जोगानंद सिंह गांव के नजदीक सरहिंद नहर के किनारे एक बेहोशी के हालात में नौजवान की पुष्टि हुई है जिससे चिटा का नशा और इंजेक्शन मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा टीम के मेंबर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज से नौजवान की पहचान लाडी सिंह आयु 19 साल के तौर पर हुई। जिस को बेहोशी की हालत में बठिंडा के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button