PUNJAB

पुलिस का खौफ नहीं दबंगों को एक तरफा प्यार में पड़े आशिक ने हमला किया लड़की के जीजा और भाई पर।।

पुलिस का खौफ नहीं दबंगों को एक तरफा प्यार में पड़े आशिक ने हमला किया लड़की के जीजा और भाई पर।।

पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- अक्सर गुंडागर्दी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई देती है वही बात करें पंजाब के लॉ ऑर्डर की स्थिति खराब नजर आ रही है गुंडागर्दी करने वाले दबंगओ को नहीं रहा पुलिस का खौफ पटियाला में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक तरफा प्यार लड़की के मना करने पर आशिक ने लड़की के भाई और जीजा के ऊपर हमला पहले पटियाला के बहादुरगढ़ स्थित राजा फॉर्म में लड़की के घर में घुसकर की पिटाई फिर जख्मी व्यक्ति पटियाला के राजेंद्र अस्पताल इलाज करने आए तो पटियाला के राजेंद्र अस्पताल की इमरजेंसी के अंदर घुसकर 15 से 20 लोगों ने तेजडर हथियारों से कर दिया हमला अब परिवार मीडिया के आगे कर रहा है गौहर और बता रहा है अपने ऊपर हुई हमले की आपबीती मीडिया से बात करते हुए पीड़ित लड़की ने कहा पिछले 5-6 महीने से लड़का मुझे तंग परेशान करता था मैं कॉलेज जाती थी तो मुझे कहता था मेरे साथ चल मेरे साथ शादी कर वरना मैं तेरे जीजा और भाई के ऊपर हमला करवा दूंगा वही परिवार वालों ने पुलिस के ऊपर भी लगे इल्जाम की पुलिस अभी तक हमारा बयान लेने नहीं आई और व्यक्ति को भी छोड़ दिया गया जब इस मामले को लेकर हमने मॉडल टाउन चौकी के इंचार्ज से बात की तो उसका कहना था कि हमें कोई इतना नहीं आई मगर पटियाला के राजेंद्र अस्पताल चौकी के इंचार्ज जपनाम सिंह की तरफ से कहा गया कि हमने व्यक्ति को पकड़ कर मॉडल टाउन के हवाले कर दिया था अब देखना यह होगा कि परिवार को इंसाफ कब मिलेगा पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में सिक्योरिटी और चौकी होने के बावजूद भी दबंग इमरजेंसी वार्ड के अंदर जाकर मरीजों के ऊपर हमला कर दिया परिवार वालों ने पुलिस के ऊपर लगाया इल्ज़ाम।।

Related Articles

Back to top button