फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मंडी में आज से सरसों की खरीद शुरू हो गई है और मंडी में किसान लगातार पहुंच रहे हैं।।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मंडी में आज से सरसों की खरीद शुरू हो गई है और मंडी में किसान लगातार पहुंच रहे हैं।।


फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मंडी में आज से सरसों की खरीद शुरू हो गई है और मंडी में किसान लगातार पहुंच रहे हैं इसको लेकर मंडी सेक्रेटरी इंद्रपाल का कहना है कि मंडी में जो भी रजिस्टर्ड किसान मेरी फसल मेरा ब्यूरो मैं रजिस्टर्ड करवा कर मंडी पहुंच रहे हैं , उनकी फसल को खरीदा जा रहा है और इस बार सरकार द्वारा सरसों का जो रेट है वह 5950 प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है इसके अलावा मंडी सेक्रेटरी इंद्रपाल ने बताया कि मंडी कमेटी द्वारा मंडी में पहुंच रहे तमाम किसानों के गेट पास इत्यादि जैसी व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी भी किसान को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी ना हो इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर मौसम खराब होता है तो उससे भी निपटने के लिए मंडी कमेटी द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। इसके अलावा मंडी में घूमने वाले आवारा पशुओं को लेकर भी नगर निगम को लेटर भेज दिया गया है ।और मंडी के द्वार पर आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए चौकीदार भी रखा गया है।। #newstodayhry @newstodayhry