PUNJAB
Trending
बठिंडा में एक नौजवान के द्वारा रिवाल्वर से फायरिंग का मामला सामने आया।।
बठिंडा में एक नौजवान के द्वारा रिवाल्वर से फायरिंग का मामला सामने आया।।

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- बठिंडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नौजवान रिवाल्वर से फायरिंग करता नजर आ रहा है, ये वीडियो रामपुरा के गांव दुल्लेवाला में शादी के प्रोग्राम की बताई जा रही है जिसमें एक नौजवान रिवाल्वर से फायर करता नजर आ रहा है इस वीडियो को लेकर पुलिस ने जान शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है कि जो भी कानून को अपने हाथ में लगा उनके खिलाफ बनती कर रही होगी।। #newstodayhry @newstodayhry