Haryana
Trending

ब्राह्मण धर्मशाला में एक पंचायत का आयोजन पलवल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।।

ब्राह्मण धर्मशाला में एक पंचायत का आयोजन पलवल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल के प्रधान अमन भारद्वाज, ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान विनोद शर्मा व ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध संत राधे राधे बापू ने बताया कि 11 मार्च को पलवल के गांव सौंध में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पलवल एसपी चंद्र मोहन और डीसी हरीश कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही थी। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने वहां पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने की वजह से एक बुजुर्ग पत्रकार घायल हो गया। जिस मामले में पलवल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अब उस मामले में गांव के मौजूदा सरपंच पंडित तूहीराम भारद्वाज के खिलाफ राजनीतिक रूप से साजिश रचकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और जिला प्रशासन पर सरपंच को झूठे केस में फंसाने के लिए राजनैतिक दवाब बनाया जा रहा है। जिसको लेकर आज इस महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सभी ने अपने विचार रखे हैं और एक 15 सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा गठित कमेटी के सदस्य आज इस बारे में जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेंगे। जिससे इस मामले से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाए और किसी निर्दोष व्यक्ति को इस मामले में फंसाया न जाए। उन्होंने कहा गठित 15 सदस्यों की कमेटी इस बात के बारे में पता करेगी कि गांव के मौजूदा सरपंच को झूठे केस में फंसाने के लिए जिला प्रशासन पर कौन नेता दवाब बना रहा है। क्योंकि इस तरह का दवाब प्रशासन पर विपक्ष का कोई नेता तो नहीं बना सकता है। गठित कमेटी इसका पता लगा उस नेता को समाज के बीच मे बुलाने का काम करेगी और उससे पूछा जाएगा कि वह आखिरकार किस कारण इस तरह का दवाब जिला प्रशासन पर बना रहा है। उन्होंने कहा अगर इस मामले में जिला प्रशासन ने किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फंसाने की कोशिश की। तो पूरा ब्राह्मण समाज उसका साथ देगा। चाहे वह व्यक्ति किसी भी जाति से क्यों ना हो। पंचायत में पहुंचे सभी समाज के लोगों ने एक सुर में कहा कि कोई नेता या कोई समाज ब्राह्मण समाज को कमजोर नहीं समझे क्यों कि हमेशा इस समाज ने कमजोर लोगों का साथ दिया है और हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। इस समाज को अन्याय बर्दाश्त नहीं है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button