Haryana
Trending

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रोटरी इंटरनेशनल जिला गवर्नर श्री भूपेश मेहता जी ने “प्रिया ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र” व जन्नत सैलून का फीता काटकर किया भव्य शुभारंभ।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रोटरी इंटरनेशनल जिला गवर्नर (2025-26) श्री भूपेश मेहता जी ने नोहरिया बाजार में स्थित श्री सत्यनारायण जी मंदिर के समीप आर.वी. इंटरनेशनल संस्था द्वारा संचालित “प्रिया ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र” व जन्नत सैलून का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्लर की संचालिका श्रीमती प्रिया रानी, अनिल धवन, संगीता रानी, वीना रानी, अंशु रानी, रचना रानी, आशा रानी, नायरा रानी और साहिबा रानी सहित पूरी टीम ने श्री मेहता जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। संचालिका श्रीमती प्रिया रानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं और युवतियों को 45 दिन का विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाते हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर श्री भूपेश मेहता जी ने संचालिका प्रिया रानी और मोना रानी (जश्न सैलून की संचालिका)उनकी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं के स्वरूप और सौंदर्य को संवारने के लिए श्रीमती प्रिया रानी ने जिस समर्पण के साथ अपने प्रतिष्ठान को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया है, वह सराहनीय है। निश्चित ही इस केंद्र से महिलाओं को उत्कृष्ट सुविधाएं और प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जो उनके जीवन को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button