हरियाणा राज्य बाल कल्याण की उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी पहुँची करनाल।।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण की उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी पहुँची करनाल।।


करनाल-(संगीत राणा):- करनाल जिला बाल भवन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण की उपाध्यक्ष सुमन ने निरक्षण करने पहुँची, जहा पर उन्होंने नवनियुक्त मेयर रेणु बाला गुप्ता और नवनियुक्त भाजपा जिला प्रधान परवीन लाठर को बधाई दी।सुमन सैनी ने कहा आज बच्चो को मिलने के लिए बाल भवन में पहुँची हु और बच्चो से मिलकर बहुत अच्छा लगा,उन्होंने कहा यहाँ पर में छोटे और बड़े बच्चे दोनो से मिली हु बहुत सौभाग्य की बात है मुझे बच्चो में रहने का मौका मिला है।यहां पर जो भी बच्चे काम कर रहे हैं चाहे पालर का है चाहे कढ़ाई का काम है,अगर लाइब्रेरी की बात करे तो बहुत से बच्चे यहां से पढ़कर जाते हैं। उन्होंने कहा बड़े मार्जन से प्रदेश में भाजपा की सरकार को ट्रिपल इंजन लगा है उसके लिए प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद करती हूं मेरे परिवार जनों-जो प्रदेश की जनता ने कर के दिखाया, उन्होंने कहा लोग समझ चुके हैं जो ऊपर सरकार है वही नीचे सरकार है एक चेन बनाकर रखे तभी विकास होगा,हरियाणा का बजट कल मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी ने द्वारा पेश किया गया, जिस पर सुमन सैनी ने कहा बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है चाहे किसानों के लिए चाहे महिलाओं के लिए जो लछमी लाडो योजना को लेकर है एक सौगात बजट में दी गई है। दस वर्षों में लगातार भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया है उनके मार्ग दर्शन पर ही महिलाओं को शशक्त बनाया जाए।। #newstodayhry @newstodayhry