Uncategorized
Trending

कार्यालय में मौजूद कारोबारी पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया।।

कार्यालय में मौजूद कारोबारी पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):-अपने कार्यालय में मौजूद कारोबारी पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है वारदात मंगलवार शाम को उस वक्त हुई जब कारोबारी अपने अन्य साथियों के साथ हयातपुर स्थित अपने कार्यालय में मौजूद था। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को हयातपुर निवासी बलबीर यादव अपने कार्यालय पर साथियाें संग मौजूद थे। यहां दो बदमाश आए और उन्होंने यहां फायरिंग शुरू कर दी। कमरे में मौजूद पांच लोगों पर जब उन्होंने फायरिंग की तो उसमें तीन लोगों को गोली लगी जिसमें एक बलबीर की मौत हो गई जबकि दो अन्य रविंद्र और राम को गर्दन और पैर में गोली लगी है। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर आए तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी जिसमें वह बच गए। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठे हुए हुक्का पी रहे हैं जबकि एक व्यक्ति सोया हुआ है। इसी दौरान एक युवक कमरे में प्रवेश करके गेट के पास ही खड़ा हो जाता है। जैसे ही उसका दूसरा साथी कमरे में आता है तो वह दोनों मिलकर उन सभी पर फायरिंग कर देते हैं। इसमें पलंग पर सोए हुए व्यक्ति को सीधे गोली लग जाती है। जबकि अन्य लोग उन बदमाशों पर कूदकर उन्हें पकड़ने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो जाते हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप के मुताबिक, प्रारंभिक तौर पर व्यावसायिक रंजिश में ही वारदात को अंजाम देना सामने आ रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button