खेलों से शारिरिक विकास व बढ़ता है आपसी भाईचारा।।
खेलों से शारिरिक विकास व बढ़ता है आपसी भाईचारा।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव थिराज राजकीय विद्यालय के पास खेल मैदान में समूह नगर निवासियों के सहयोग से बुधवार, वीरवार को दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि संत सुदामा नंद शास्त्री, बाबा गुरमेल सिंह थिराज , गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार राजा सिंह , टुर्नामेंट प्रबंधक कमेटी सदस्यों सहित एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया गया। खिलाड़ियों को आर्शीवाद देते हुए संत सुदामा नंद शास्त्री ने नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंने की प्रेरणा दी। खेलों से शारिरिक विकास हो नहीं बल्कि आपसी भाईचारा बढ़ता है। टुर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब से अनेक टीमें भाग ले रहीं हैं। मैच के शुभारम्भ में पहले दिन 45 किग्रा भार वर्ग में पहले राउंड में संदीप नंगला अम्बियां मोरीवाला ने सुखचैन को हराया, डेरा थिराज ने डेरा कालांवाली को हराया, सरदूलेवाला ने थिराज ए को हराया, डेरा फरीदकोट ने डेरा देसू मल्काना को हराया, डेरा भीवां ने अलीकां को हराया, मसीतां ने बाल्मीकि झोरड़रोही टीम टीम को , पीर बाबा फग्गू ने भड़ोलियां वाली हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।दुसरे राउंड में हुए पहले मैच में सरदूलेवाला ने मसीतां को हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। कबड्डी 45 किग्रा भार वर्ग में (1बाहरी खिलाड़ी) विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमशः 7000 रु – 5000 रु, बेस्टों को छत्त वाले पंखे दिए जाएंगे।इसी तरह वीरवार को फाइनल मैच में विजेता टीमें कबड्डी 75 किग्रा भार वर्ग में(1बाहरी खिलाड़ी) में विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमशः 31000 रु – 21000 रु तथा बेस्टों को रेजर साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा।कबड्डी 60 किग्रा भार वर्ग में (1 बाहरी) विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमशः 11000 रु – 9000 रु तथा बेस्टों को जुसर दिए जाएंगे। इसी तरह 37 किग्रा में भी (निरोल)मैच करवाया जाएगा।टुर्नामेंट दौरान आसपास गांवों के भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry