गांव गादली में दसूठन के कार्यक्रम के दौरान हुए झगड़े ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी।।
गांव गादली में दसूठन के कार्यक्रम के दौरान हुए झगड़े ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी


कुरक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुजराल):- लाडवा के गांव गादली में दसूठन के कार्यक्रम के दौरान हुए झगड़े ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी। 5 मार्च 2025 को, कृष्ण कुमार पर पहले से चली आ रही रंजिश के चलते रवि प्रकाश (संजू) और उसके साथियों ने हमला कर दिया। जसुठन का कार्यक्रम पड़ोस में ही था, जहां आरोपियों ने कृष्ण कुमार को घेरकर लात-घूंसों से पीटा और बेरहमी से उसका सिर मोटरसाइकिल के साइलेंसर से दे मारा। गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार को परिजन पहले वर्मा अस्पताल, लाडवा और फिर आदेश अस्पताल शाहाबाद लेकर गए। कृष्ण कुमार के सिर में गहरी चोट की पुष्टि हुई, जिसके चलते 72 घंटे बाद उनकी सर्जरी की गई। हालत लगातार बिगड़ती रही और आखिरकार 18 मार्च की रात करीब 11 बजे कृष्ण कुमार ने दम तोड़ दिया। कृष्ण कुमार खेती बाडी का काम करता था और परिवार में अकेला कमाने वाला था। कृष्ण कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी हरदीप कौर और 10 साल के बेटे हिमांक को छोड़ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कृष्ण कुमार की पत्नी के बयान पर पहले से दर्ज हत्या की कोशिश के मामले में हत्या की धारा जोड़ दी। लाडवा थाने के प्रभारी कमल कुमार ने बताया कि पुलिस ने 10 मार्च में मामला दर्ज किया था। इसमें आरोपी रवि प्रकाश की गिरफ्तारी हो चुकी है। उसे कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry