Uncategorized
Trending

गांव बालासर के राजेन्द्र सिहं ने प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर उसके साथ बिजली विभागीय कर्मयारियों द्वारा किए जा रहे अन्याय को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।।  

गांव बालासर के राजेन्द्र सिहं ने प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर उसके साथ बिजली विभागीय कर्मयारियों द्वारा किए जा रहे अन्याय को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।।  

रानियां-(विरेन्द्र मलेठीया):- गांव बालासर निवासी राजेन्द्र सिहं पुत्र करतार सिहं ने प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर उसके साथ बिजली विभागीय कर्मयारियों द्वारा किए जा रहे अन्याय व धक्कशाही को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में पीडित राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह पूर्णत्या विकलांग व्यक्ति है। जिसका खेत बालासर के रकबे में पड़ता है और उसी खेत मेें उसके नाम टयूबवैल का कनेक्सन है। जिसमें 25 हार्सपावर के लोड का 63 का ट्रांसफार्मर लगा है। राजेन्द्र ने बताया कि उसका व उसके भाई सुखबीर सिंह के साथ मुश्तका खाता में है और उन दोनों का परिवारिक विवाद चल रहा है। जिसको लेकर उसने एक महीने पूर्व एसडीओ बिजली विभाग को उनके जमीनी विवाद के निपटान से पूर्व नया कनेक्सन ना करने को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन इसके बावजूद उसके भाई सुखबीर सिंह व बिजली विभाग के अधिकारी मिली भगत कर उस जमीन पर नया कनेक्शन कर रहे हैं, जो गलत है। क्यों कि जहां पर कनैक्शन लगाया गया है वहां कोई बोरवेल भी मौजूद नहीं है , उसने बताया कि बीती 10 फरवरी को शाम के समय विभागीय कर्मचारी लेबर के साथ कनैक्शन करने आए और कनैक्शन करके चले गए , । इसको लेकर उनसे कई बार विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा। जिसके पश्चात उसने बिजली मंत्री को शिकयत पत्र लिखकर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा उसके साथ की जा रही धक्काशाही व अन्याय पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाही करने तथा उसे न्याय दिलाने की मांग की है।

राजेन्द्र की एक शिकायत आई हुई थी कि जिसमें उसके खेत में उसके भाई द्वारा कनैक्सन दूसरी जगह करने की बात कही है। यहां वर्ष 2019 और 2021 के बीच में जो कनेक्सन होने थे। उनमें से ये एक नया कनैक्सन किया जा रहा है। उसके पुराने कनैक्सन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जा रही। इस फाईल को पिछले काफी दिनों से रोका हुआ था ताकि किसी के साथ कोई गलत ना हो। मैं साईट पर जाकर देखुगा ताकि कोई गलती ना हो अगर ऐसा कुछ होता है तो फिर इस कनैक्सन को रूकवा दिया जाएगा। – शंकर लाल, एसडीओ डीएचबीवीएन रानियां।। #newstodayhry @newstodayhry  

Related Articles

Back to top button