Haryana
Trending

गुरुग्राम- टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है।।

टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है।।


गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है।। गुरुग्राम की 154 पंचायतों में से 60 पंचायत हुई टीबी मुक्त पंचायतों को दिया जाएगा इनाम पहली बार मुक्त होने वाली पंचायत को दिया जाएगा बरोंच मेडल तीसरी बार मुक्त होने वाली पंचायत को मिलेगा गोल्ड मेडल सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज़ तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क दवा उपलब्ध हवा के दुवारा फैलती है टीबी लाईलाज रोग नहीं है। इसका सम्पूर्ण और नि:शुल्क इलाज सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध है। सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की दवा निःशुल्क दी जा रही है। टीबी रोग के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुरुग्राम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे डिप्टी सीएमओ डॉ. केशव शर्मा ने बताया कि टीबी हारेगा, देश जीतेगा के नारे के तहत देश को टीबी रोग मुक्त बनाने के लिए जन भागीदारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं की भी अहम भूमिका है। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए इस रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। डॉ. केशव ने बताया कि टीबी रोग एक संक्रामक रोग है, जो मुख्यतः फेफड़ों को प्रभावित करता है और माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु के कारण होता है। यह हवा के माध्यम से फैलता है और इसका इलाज संभव है, लेकिन नियमित और पूर्ण अवधि तक उपचार लेना आवश्यक है। टीबी के जीवाणु शरीर में रहते तो है लेकिन किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होने पर यह शरीर में सक्रीय होकर व्यक्ति को बीमार कर सकते है। टीबी संक्रमण की सम्भावना सबसे अधिक 5 साल से कम उम्र के बच्चे, सामान्य से कम वजन के लोग, शराब और तंबाकू का सेवन करने वाले लोग, डायबिटीज, किडनी के रोगी, एच.आई.वी. से संक्रमित लोग और टीबी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में रहने वाले लोगों को होती है। टीबी के मरीजों को निशुल्क दवा और उपचार उपलब्ध है। निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। निक्षय मित्रों के माध्यम से मरीजों को पोषण किटें प्रदान की जा रही हैं। टीबी की पूरी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 116 666 पर मिस कॉल करके ली जा सकती है। दवा के कोर्स से टीबी संक्रमण को टीबी रोग में बदलने से रोका जा सकता है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button