PUNJAB
Trending

जगजीत सिंह दलेवाल का मरण व्रतआज 114वें दिन में प्रवेश कर गया है आज किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच मोर्चा।।

जगजीत सिंह दलेवाल का मरण व्रतआज 114वें दिन में प्रवेश कर गया है आज किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच मोर्चा।।

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- जगजीत सिंह दलेवाल का मरण व्रतआज 114वें दिन में प्रवेश कर गया है. आज किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच मोर्चा दो के तीसरे गेट की बैठक होगी, जिसमें किसानों ने 28 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जो केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल होंगे. इसके साथ ही इस बैठक में कई बड़े किसान नेता भी हिस्सा ले रहे हैं. जगजीत सिंह दल्लेवाल जी के नेतृत्व में एसकेएम (गैर-राजनीतिक) का यह प्रतिनिधिमंडल कल 19 मार्च को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक में भाग लेगा -1) एस. काका सिंह कोटेदार, 2)अभिमन्यु कोहर, 3) एस. सुखजीत सिंह हरदोझंडे, 4) एस. इंद्रजीत सिंह कोटबुड्ढा, 5) एस. जरनैल सिंह चहल, 6) एस. लखविंदर सिंह औलख, 7) श्री. पीआर पांडियन, 8) श्री. हरपाल चौधरी, 9) एस. रघवीर सिंह भंगाला, 10) एस. सुखपाल सिंह डफ़र, 11) एस. हरसुलिंदर सिंह, 12) एस. अमरजीत सिंह, 13) एस. इंदरजीत सिंह पन्नीवाला, जी हां, आज की बैठक से किसानों को काफी उम्मीदें हैं, ऐसा किसान कह रहे हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button