Uncategorized
Trending

जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 9 की जनता पिछले 6 महीने से सीवर ओवरफ्लो से परेशान, लोग हो रहे हैं बीमार।।

जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 9 की जनता पिछले 6 महीने से सीवर ओवरफ्लो से परेशान, लोग हो रहे हैं बीमार।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 9 में सनातन धर्म मंदिर वाली गली के लोग पिछले 6 महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को बार-बार लिखत कंप्लेंट करने पर भी सीवर जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से पूरे रास्ते पर सीवर का गंदा बदबूदार पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहता है और आसपास के घरों में रहने वाले लोगों के घर के अंदर भी सीवर का पानी पहुंच जाता है व बाथरूम से भी अपनी बैक आना शुरू हो जाता है वहीं मंदिर जाने वाले भक्तों को इस गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। इस गली से निकलने वाले सैकड़ो लोग वह बच्चे और बुजुर्गों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। बच्चे अकेले स्कूल नहीं जा पाते है साथ ही मौसम के बदलाव के साथ ही इस गंदे पानी में मच्छर भी पैदा हो रहे हैं जिसकी वजह से स्थानीय लोग टाइफाइड अन्य बीमारियों का शिकार भी बना रहे हैं।

लोगों का कहना है कि इस सीवर की समस्या का समाधान करने के लिए कई बार लोग NIT 86 से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश फागना को भी कई बार फोन करके अवगत करा चुके हैं। वार्ड नंबर 9 की नवनियुक्त पार्षद के पति नीरज भाटिया को भी कंप्लेंट की और वह मौके पर भी आए और प्रशासन को कई बार लिखित कंप्लेंट भी दी गई है इसके बावजूद भी इस समस्या का समाधान न तो विधायक, न ही पार्षद और प्रशासनिक अधिकारी भी हल नहीं कर पा रहे हैं ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में और इस बार नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां की जनता ने क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए प्रचंड बहुमत दिया। आपको बता दे की पिछले 5 वर्ष NIT 86 में कांग्रेस पार्टी के विधायक नीरज शर्मा होने की वजह से क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया जिसके चलते जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, जीवन नगर आदि क्षेत्र की कई अन्य कॉलोनी जो फरीदाबाद की दूसरी विधानसभाओं की कॉलोनी के मुकाबले कई साल पिछड़ चुकी हैं। इस बार की विधानसभा चुनाव में लोगों ने इस उम्मीद के साथ बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार को लेकर आई कि उनके इस क्षेत्र को हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्थानीय विधायक सतीश फ़ागना फिर से क्षेत्र को विकसित और आबाद करेंगे, लोगों की समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाएगा। यह सोचकर जनता ने इस बार बीजेपी को वोट दिया था परंतु पिछले 6 महीने से क्षेत्र की जनता को बीजेपी राज में नरक को झेलना पड़ रहा है। अगर प्रशासन अभी भी नहीं जागा तो विधायक सतीश फागना और नगर निगम कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।। #newtodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button