मोगा मैन रेलवे क्रोसिंग के नजदीक लुधियाना से फिरोजपुर जा रही ट्रेन के नीचे आया 50.55 साल का व्यक्ति हुई मौत।।
मोगा मैन रेलवे क्रोसिंग के नजदीक लुधियाना से फिरोजपुर जा रही ट्रेन के नीचे आया 50.55 साल का व्यक्ति हुई मौत।।


मोगा-(हरपाल सिंह आहरण):- मोगा के मैन बाजार रेलवे फाटक के नीचे 50.55 साल के व्यक्ति की लुधियाना से फिरोजपुर जा रही ट्रेन के नीचे आए जाने से मौत हो गई है वही व्यक्ति का शरीर सर से अलग हो गया वही इसकी सूचना रेलवे चौंकी इंचार्ज को दी गई ओर रेलवे चौकी इंचार्ज नरेश शर्मा ने समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से शव को मोगा के सरकारी हस्पताल में रखवा दिया है वही नरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें स्टेशन मास्टर ने सूचना दी हम मौके पर पहुंचे ओर लुधियाना से फिरोजपुर जा रही ट्रेन के नीचे आए 50.55 साल के व्यक्ति की जांच लेकिन उसके पास से कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी हमने समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से शव को 72 घंटे के लिए मोगा के सरकारी हस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है ओर इसकी पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है वही अगर 72 घंटे तक इसकी पहचान नहीं हुई तो कारवाई कर इस का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।।